Jaunpur News:विकास खंड बदलापुर में आयोजित बीएलबीसी की द्वितीय तिमाही बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा विकास खंड बदलापुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स (बीएलबीसी) की द्वितीय तिमाही बैठक में आकस्मिक रुप से प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त शासकीय योजना की समीक्षा की गई और लक्ष्य प्राप्ति हेतु उचित निर्देश दिए गए। पीएम सूर्यघर योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना, सीसी लिंकेज खातों में प्रगति लाने हेतु बैंकों के अधिकारियों के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उक्त के क्रम में बदलापुर महोत्सव में बैंकों को सरकार प्रायोजित समस्त योजनाओं मे प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा लोगो को इससे अच्छादित करने के भी निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुंभकरर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, मां प्रेमा हॉस्पिटल हुआ सील
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखी बिंदु कनौजिया, मंजू चौधरी को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बदलापुर महोत्सव को लेकर क्या तैयारी चल रही है उसकी जानकारी ली और उन्होंने सभी बैंकर्स एनआरएलएम एवं बैंक सखी से वार्ता किया तथा बदलापुर महोत्सव में स्टाल लगाने हेतु निर्देशित किया।
ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी बदलापुर अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय सलाहकार, आजीविका मिशन के प्रतिनिधि, बैंक जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधकगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |

