BREAKING

Jaunpur News: सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में हुआ पुर्नमिलन समारोह

Jaunpur News: सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में हुआ पुर्नमिलन समारोह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कार्यालय सैनिक कल्याण बोर्ड के परिसर में सैनिक पुर्नमिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अमर जवान की चिर स्मृति में बनाये गये स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्हें नमन किया। समारोह में शहीद के परिजनों और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने अमर वीर शहीदों के बलिदानों को याद किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में वैज्ञानिक पद पर चयनित हुये कुशाग्र

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक नागरिक होने के साथ देश की अमूल्य धरोहर है जिन्होंने हमारी एकता और अखण्डता को सुरक्षित करने के साथ ही साथ गरिमा बढायी है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि सैनिक भूतपर्व नहीं होता है। नौकरी में रहते हुये उनकी सीमाएं सीमित होती हैं लेकिन अवकाश प्राप्त करने के उपरान्त अपनी प्रतिभा से अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवश्य अवगत करायें। जिला प्रशासन हमेशा सहयोग के लिये तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज एक खास अवसर पर उपस्थित हुए हैं जहां वीर सपूतों का सम्मान देने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। सैनिक अपने जीवन का हिस्सा देश की सेवा में समर्पित कर देते हैं। उनके सीमा पर मजबूती से खडे होने के कारण ही हम आराम से सो पाते हैं।

इस मौके पर आये लोगों के प्रति आभार ले. कर्नल अहलावत ने व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एनसीसी के तमाम अधिकारियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें