Jaunpur News: राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
हिमांशु विश्वकर्मा @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के बलभद्र इंटर कॉलेज पाली खेल के मैदान पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच दिव्य लक्ष्मी वैरियस व साइन डेविस जौनपुर के बीच खेला गया। इसमें दिव्य लक्ष्मी वैरियस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये। जवाब में उतरी साइन डेविस जौनपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन ही बना सकी। इस तरह दिव्य लक्ष्मी वैरियस ने मैच को 32 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दिव्य लक्ष्मी वैरियस के खिलाड़ी अमित सिंह रहे जो की 24 गेदों में 41 रन बनाये।
इसके पहले मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से नशे को जड़ से खत्म करने व नशा मुक्त भारत की संकल्पना को मजबूती मिलेगी। इसके लिये राष्ट्रवादी नौजवान सभा की जो सोच है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी स्थानों शराब, गुटका, दोहरा आदि नशे की चीजों पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए सरकार से मांग की जिससे गरीब तबके के लोग जो दिहाड़ी कमाते हैं उससे घर परिवार का खर्च चल सके। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने भी नौजवानों से नशे से दूर रहने की बात कही।
इस दौरान दुर्गेश सिंह, गौरव सिंह, विवेक यादव, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, अनूप सिंह परिहार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह, राष्ट्रीय सचिव राणा सिंह, जिलाध्यक्ष रतनदीप शर्मा, मुकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


