Jaunpur News: प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री द्वारा पूसा, नई दिल्ली में देश के चिन्हित 100 आकांक्षात्मक कृषि जनपदों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के उद्घाटन एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत अन्य कार्यक्रमों के साथ मैत्री प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के उद्घाटन के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाध्यक्ष द्वय पुष्पराज सिंह, डा. अजय सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, सहित अन्य के द्वारा देखा गया तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए का पटाखा बरामद
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत उ.प्र. पशुधन विकास परिषद लखनऊ के द्वारा चयनित उत्कृष्ट 11 पशु मैत्री को राज्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि यह योजना कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ ही गोवंश के संरक्षण और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। इस अवसर पर डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, प्रभारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. निशा वर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह सहित पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पशुमैत्री एवं किसान उपस्थित रहें।