Jaunpur News: चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए का पटाखा बरामद

शाहगंज पुलिस को मिली सफलता

विवेक गुप्ता @ नया सवेरा 

जौनपुर। शाहगंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं आगामी त्यौहार की दृष्टिगत चलाये जा रहे पटाखा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को रात में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। 

Jaunpur News: चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए का पटाखा बरामद

बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 346/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो. सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। मो. सगीर के पास से रोल कैप्स 160 पीस, फूलझरी (इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स) 1800 पीस, 30 शॉट 16 पीस, मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) 200 पीस, कलर स्पार्कल्स (फूलझरी) 220 पीस, फुलझरी ग्रीन 680 पीस, रोल कैप्स  160 पीस, रोल कैप्स  160 पीस, मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) 240 पीस, फुलझरी इलेक्ट्रिक 720 पीस कुल कीमती करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद हुआ है। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह, उ.नि. अशोक कुमार सिंह, हे.का. आशीष कुमार और कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह शामिल रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें