Jaunpur News: चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नही
बाल-बाल बचे कार सवार पांच लोग
चेतन सिंह @नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बंधवा-जमालापुर मार्ग स्तिथ गहलाई गांव के पास सोमवार की रात दावत खाकर लौट रही एक अर्टिका कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार बीच सड़क पर धू-धू कर पूरी तरह से जल गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुची। हालांकि कार में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बच गए।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी चालक उपेंद्र सरोज कार से चोरारी गांव के पांच लोगों को लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदुना गांव में एक कार्यक्रम में गया था। रात करीब दस बजे के बाद वहां से वापस आते समय जैसे ही कार बरसठी थाना के गहलाई गांव पहुचीं कार में आगे इंजन की तरफ अचानक धुंआ उठने लगा। ऐसे में कार चालक सड़क किनारे गाड़ी रोककर देखा तो इंजन से आग की लपटें उठ रही थी।
उसने तुरंत सभी लोगो को जैसे ही कार से बाहर निकाला, कार तेज लपटों के साथ जलने लगी और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे के समय कार में दो महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे जो कि सुरक्षित है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी देवानंद रजक भी मौके पर पहुच गए। उधर, फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना के दौरान कुछ समय तक दोनो तरफ से आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने जली हुई कार को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक की चपेट में आने से बालक घायल
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


