Jaunpur News: क्षेत्र में चल रहे भागवत कथा सुन भक्त हुए भावविभोर
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में चल रहे भागवत कथा श्रवण कर भक्त लोग भावविभोर हो गये।ईश्वर भक्त के धन वैभव और कीर्ति के भूखे नहीं वे तो केवल भाव के भूखे रहते हैं जो समर्पण भाव से ईश्वर के चरणों में अपने को समर्पित कर देता है उसे उनकी कृपा की प्राप्ति होती है।उक्त उद्गार लगधरपुर में ओमप्रकाश मिश्र पत्नी राजकुमारी के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में आचार्य विपिन कृष्ण जी ने व्यक्त किया। पूज्य महराज ने भगवान कृष्ण के गोकुल से वृंदावन जाने के प्रसंग की सारगर्भित विवेचना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सखी री हम तो वृंदावन जाएंगे भजन पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए कार्यक्रम में पप्पू मिश्रा, विपिन मिश्रा ,सचिन मिश्रा, आनंद मिश्रा के साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नही

