Jaunpur News: किशोरी के ऊपर गरम दाल फेंका किशोरी झुलसी, मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद के चलते एक किशोरी पर गरम दाल फेकने से वह झुलस गयी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
सुंगुलपुर गांव निवासी श्यामनारायन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी गुड्डू से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। घटना सोमवार के सुबह की है, गुड्डू और उनके परिवार की आरती और गीता देवी श्यामनारायन के दरवाजे पर आये। आरोप है कि आरती और गीता देवी ने उनकी 14 वर्षीय पुत्री मानवीय का हाथ पकड़ लिया तथा गुड्डू ने उस पर गरम दाल गिरा दिया। जिससे कि वह झुलस गयी।पुलिस ने गुड्डू सहित तीन पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गयी है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

