Jaunpur News: महासमिति के पदाधिकारियों ने किया समितियों का दौरा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे शहर क्षेत्र में स्थापित पूजन पंडालों का निरीक्षण किया और समिति के पदाधिकारियों से मिलकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने महासमिति के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि श्री लक्ष्मी गणेश पूजा समिति नलकूंप तिराहा, नया सबेरा समिति जगदीशपट्टी, जय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव समिति जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग, श्री लक्ष्मीपूजा समिति अहमद खान मंडी, शिव शक्ति लक्ष्मी पूजा समिति नईगंज, श्री लक्ष्मी पूजा बोल समिति तिलक गेस्ट हाउस, नव दीपक संस्था मिश्रा भोजनालय की गली ओलंदगंज, उदयवंशी धार्मिक संस्था नखास का भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद बबलू, नेपाली यादव, कृष्णकांत विश्वकर्मा, केतन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | दीपों का महासमर: काशी से अयोध्या तक जगमगा रहा भारत


