Jaunpur News: मेला देखने आए बालक की बाइक टक्कर से हालत गंभीर
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। निगोह बाजार में भरत मिलाप का मेला देखने आए पांच वर्षीय मासूम बालक की बाइक की टक्कर से हालत गंभीर हो गई। जिसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के बलुआव गांव निवासी सोनू गौतम का पुत्र शिवम चार दिन पहले अपनी मां के साथ जमुनीपुर ननिहाल आया था। जहां से देर शाम पिता के साथ मेला देखकर लौटते समय निगोह–सुरियावां मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: राष्ट्र की समृद्धि का आधार है सामाजिक सद्भाव: डाॅ. सुरेश
जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर बेहोश हो गया। लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से भदोही और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक बच्चे की हालत गंभीर बनी है उधर, बाइक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)