Jaunpur News: भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को बदलापुर तहसील परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की। बैठक के उपरांत किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसे मुख्यमंत्री के नाम संबोधित किया गया था। ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं।
1. प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए।
2. प्रत्येक ग्राम सभा में नियमित फॉगिंग कराई जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों व संक्रामक रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
3. किसानों का कर्ज माफ किया जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
4. मनरेगा योजनाओं में हो रही अनियमितताओं की जांच कराई जाए।
5. सहकारी समितियों और कृषि केंद्रों पर डीएपी,यूरिया,बीज व कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
6. ग्राम सभाओं में चक मार्गों की पैमाइश कराकर उनका निर्माण कराया जाए।
7. आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा हेतु कारगर उपाय किए जाएं। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें रामजनक गौतम, बुलकीराम, भुल्लर, कैलाशनाथ, रामासरे, शंकर, फूल कुमार, रेनू, निर्मला, सुशीला, मंजू, शांति और सालिक राम आदि शामिल रहे।यूनियन पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएच डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल की छात्राएं बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष नेवढ़िया
![]() |
| Ad |
![]() |
| विज्ञापन |


