Jaunpur News: मुर्की गांव में बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया गया अतिक्रमण
तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही,कब्जाधारियों में मचा हड़कंप
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के मुर्की गांव में बुधवार को तहसील प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटवाया गया।यह कार्यवाही उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर तहसीलदार अजीत कुमार के मौजूदगी में की गई इस दौरान अवैध रूप से कब्जा किए कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
आरोप है कि ग्राम प्रधान मो सादिक लगभग आठ बिस्सा जलखाते की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्की बाउंड्रीवाल व भवन का निर्माण किया गया था।जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार न्यायालय ने बेदखली का आदेश दिया था।जिसके क्रम में तहसील प्रशासन द्वारा विगत सोमवार को बेदखली का नोटिस घर पर चस्पा कर एक सप्ताह में के भीतर अतिक्रमण को खुद हटाने की बात को कही गई। ऐसा नहीं करने पर तहसील प्रशासन अतिक्रमण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी थी।इस अवसर पर नायब तहसीदारी हुसैन अहमद,कानूनगो सुरेश चंद्र यादव,मणिकेश श्रीवास्तव,लेखपाल नरेंद्र यादव,त्रिभुवन यादव,राजेश बाबू व अजय प्रजापति के साथ आदि लोग मौजूद रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)