BREAKING

Jaunpur News: भारत विकास परिषद शौर्य द्वारा 'भारत को जानो प्रतियोगिता' का हुआ आयोजन

  • प्रतियोगिता में या तो व्यक्ति जीतता है या सीखता : एसपी सिटी
  • 'भारत को जानो' नामक पुस्तक एक ज्ञानवर्धन संकलन : बीएसए जौनपुर

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली चाइल्ड एकेडमी में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं संस्थान के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह के हाथों भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुर्ष्पापण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। पूर्व महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वंदेमातरम गीत गाया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन प्रकल्प प्रमुख नित्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद के 28 विद्यालयों के कुल 5800 छात्रों में से चयनित 237 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और जिसमें वरिष्ठ बच्चों में 20 छात्रा और कनिष्ठ वर्ग के बच्चों में 18 छात्र का चयन मंचीय कार्यक्रम में क्विज परीक्षा के लिए किया गया।

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

क्विज परीक्षा को संचालित करने में सचिव अवधेश गिरी, सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय एवं शाखा प्रबंधक जयशंकर सिंह ने सहयोग किया। रैपिड राउंड एवं बजर राउंड के पश्चात वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में 3-3 टीमों का चयन हुआ जिसमें अंत में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार होली चाइल्ड एकेडमी के यश श्रीवास्तव एवं गुंजा कलमाली को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज के आनंद यादव एवं सर्वेश यादव को मिला। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर के जीत यादव एवं शिवम यादव ने प्राप्त किया तथा द्वितीय पुरस्कार सन जांस पब्लिक स्कूल के प्राची यादव एवं श्रुति पाल को प्राप्त हुआ।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय ने अपने स्वागत उद‍्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 'भारत को जानो' कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 3 वर्षों से भाविप शौर्य ने सबसे अधिक छात्रों की परीक्षा कराने का रिकॉर्ड बनाया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने इतने भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने एवं इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा कराकर बच्चों के हृदय में राष्ट्रभक्ति जगाने के इस प्रयास के लिए शौर्य परिवार को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतिस्पर्धा में सदैव कोई जीतता है तो कोई सीखता है, इसलिए व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि निरंतरता के साथ परिश्रम करते रहना चाहिए।

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अपने उ‍द‍्बोधन में कहा कि 'भारत को जानो' नामक यह पुस्तक जिसमें भारतीय संस्कृति, दर्शन शास्त्र, इतिहास, भूगोल और सामान्य ज्ञान का अद्भुत संकलन है, जो भारत को पूरी तरह से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि प्रो. डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में पढ़ना भी एक चुनौती बन गई है। अत: इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चे जिन्होंने इस पुस्तक को पढ़कर तैयारी की है उन सभी को शुभाशीष है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. मनोज वत्स ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शौर्य परिवार को बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि कहीं न कहीं समाज की जागृति में हम शिक्षकों से भी जो प्रयास छूट जा रहे हैं उसको पूरा करने का कार्य संस्थाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय कर रहे हैं। 

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर इंद्रनंदन सिंह के द्वारा विजयी छात्रों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया गया, जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास यादव, प्रमोद मौर्या, सहसंयोजक अनुभव मिश्रा, रंजीत सिंह सोनू द्वारा विजयी छात्रों को वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार 2500 एवं द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए दिया गया। सभी विजयी छात्रों को शील्ड एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देने का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सहकोषाध्यक्ष अतुल मिश्र ने किया। 

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

इस कार्यक्रम में डॉ. शैलेश सिंह, अतुल जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, डॉ. गिरीश सिंह, पंकज सिंह, संदीप चौधरी, डॉ. राजेश, अरविंद गिरी, राय साहब शर्मा, राहुल पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद सैनी, कंचन पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय, साधना जायसवाल, सुधा पाण्डेय, ज्योति श्रीवास्तव, पिंकी पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

jaunpur-news-bharat-vikas-parishad-shaurya-organized-know-india-competition

यह भी पढ़ें | Varanasi News: बनारस से छठ के लिए बिहार गया परिवार


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें