Jaunpur News: 34 परीक्षा केंद्रों पर हुई पीसीएस प्री परीक्षा

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे डीएम-एसपी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा जनपद में सकुशल हुई। जनपद में परीक्षा 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्रों में बनाए गए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल संपादित कराए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से कराने में आयोग के निर्देशानुसार दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक हुई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Poetry: ग़मों की धुन्ध


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें