Mumbai News: गिरगांव चौपाटी पर अखिल भारतीय विजयदशमी विराट कवि सम्मेलन संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जनता की पुकार द्वारा आयोजित ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत श्री रामलीला महोत्सव के समापन पर राज्याभिषेक के अवसर पर गिरगांव चौपाटी, सिंदूर नगर में भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की संयोजिका के रूप में डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी अपनी विशिष्ट उपस्थिति से मंच को आलोकित किया। डॉ मंजू लोढ़ा ने इस अवसर पर अपनी एक भावमुक्ता रचना सुनायी जिससे श्रोताओं ने खूब सहारा। काव्य मंच संचालन श्री शशिकांत यादव (देवास) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवियों में पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी (गाजियाबाद), विनीत चौहान (अलवर), जानी बैरागी (राजोद), श्रीमती श्रद्धा शौर्या (नागपुर), अतुल ज्वाला (इंदौर)ने अपनी प्रभावशाली और देशभक्ति से परिपूर्ण कविताओं से वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। इस अवसर पर डॉ. सत्यनारायण काबरा, राजेन्द्र अग्रवाल, माधव प्रसाद अग्रवाल, विजय केडिया, सुरेश खंडेलिया,सुभाष केडिया और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में एकल श्रीहरि रथ का लोकार्पण भी हुआ। यह कवि सम्मेलन साहित्य, संस्कृति और देशप्रेम का एक प्रेरणादायक संगम बना।
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)