Jaunpur News: आपसी समन्वय से कार्य करें प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि : एके शर्मा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री एके शर्मा के अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एंव युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह मड़ियाहॅू डा. आर के पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, अजय सिंह की उपस्थिति में कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक निरीक्षण भवन में आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जनपद के समग्र विकास के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जन-जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर भी जोर दिया और आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पेट्रोल पंप से उचक्के ने उड़ाये 70 हजार


