BREAKING

Bareilly News: पुलिस के हाथ काटने की धमकी देने वाले नफीस का अवैध बारात घर पर चला बुलडोजर

मौलाना तौकीर को छुपाने वाला फरहत का मकान भी सील, अन्य 4 दुकानें भी सील

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। बरेली में हिंसक उपद्रव के मास्टरमाइंड  इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल आईएमसी ( आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को छुपाने वाले फरहत के मकान एवं 4 अन्य दुकानों को बरेली विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया। मौलाना तौकीर के नजदीकी एवं पुलिस के हाथ काटने की धमकी देने वाले नफीस का जखीरा रेती में बने अवैध बारात घर पर भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। बरेली विकास प्राधिकरण ने पुलिस के हाथ काटने की धमकी देने वाले डॉ नफीस का जखीरा में बना अवैध बारातघर पर सुबह कई बुलडोजर पहुंचे थे।  डा नफीस द्वारा थाना किला मोहल्ला जखीरा, बरेली पर रजा पैलेस के नाम से अवैध बारातघर का निर्माण कार्य कराया गया था, जिसके विरूद्ध बरेली प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जो शाम तक चली। बरेली विकास प्राधिकरण ने फरहत खॉन द्वारा फाईक इन्कलेव कालोनी में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया गया, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा भी सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा नदीम द्वारा नौमहला मस्जिद के पास 04 दुकानों का अवैध रूप से निर्माण कार्य किया गया था, जिसके विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गयी। बरेली विकास प्राधिकरण ने उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम- 1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण संदीप कुमार, अजीत साहनी, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी एवं सहायक अभियन्तागण धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी  अजीत कुमार सिंह एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में निम्नलिखित अवैध निर्माणों के विरूद्व ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।  पिछले जुम्मे को नमाज के बाद हुए उपद्रव के बाद से मौलाना तौकीर के बुलावे पर आई भीड़ एवं उपद्रवी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने अब तक उपद्रव प्रकरण में कुल 83 लोगों की गिरफ्तारी की है। बीते मंगलवार को ई रिक्शा चार्जिग स्टेशन पर बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू हो गई। मौलाना तौकीर के करीबियों की दुकानों को सील  किया गया था । बरेली जिले में हाल ही में हुये घटनाक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क 3 अक्टूबर की जुम्मे की  नमाज भी शांति से निपट गई है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी लेकिन जो लोग माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो पर्दे के पीछे से बच्चों को उकसाते हैं और खुद सुरक्षित रहते हैं। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: एचएसएनसी विश्वविद्यालय ने किया वीरों का सम्मान

अब ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बरेली की जनता से शांति और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनपद में अमन और सौहार्द की मिसाल रही है। आज भी आवश्यकता है कि हम सब मिलकर ऐसे तत्वों को नाकाम करें जो हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं और सौहार्द के वातावरण का बिगाड़ना चाहते हैं। बरेली विकास प्राधिकरण और प्रशासन की संयुक्त टीम ने फरहत, मोहम्मद आरिफ व अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में आठ अवैध संपत्तियों की सील की थी। नावल्टी चौराहे के समीप मजार से लगी निगम की जमीन पर बनी दुकानों को भी सील किया गया था। बीते 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद बरेली शहर में भड़के हिंसक उपद्रव के मामले में पुलिस-प्रशासन लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।  इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल आईएमसी (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान पर आरोप है  कि नमाज़ के बाद भीड़ को भड़काकर हालात को हिंसक दंगे की ओर उन्होंने मोड़ा था। इस दौरान बाहर से आए उपद्रवियों ने बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव और एसिड की बोतलों से हमला किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।  प्रशासन और पुलिस ने लाठी चार्ज कर  हालात को काबू में किया था। दंगे की साजिश और उपद्रव के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिभिन्न थाने में 10 एफ आई आर दर्ज की थीं। इन्हीं मुकदमों की विवेचना एवं सी सी टी वी फुटेज में लगातार उपद्रवियों के चेहरे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने मौलाना तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ भी तेज़ी से जारी है। 

उपद्रव के बाद से ही बरेली पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और पैदल गश्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंगे में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक कुल 83 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  एस पी सिटी मानुष पारीक ने कहा की उपद्रव भड़काने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें