BREAKING

Mumbai News: एचएसएनसी विश्वविद्यालय ने किया वीरों का सम्मान



ample-missions-awards-inspiration


‘एम्पल मिशन' के तहत सम्मानित हुए पूर्व सैन्यकर्मी व कलाकार

मुंबई। एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुम्बई के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों एवं कलाकारों को ‘अवार्ड्स ऑफ इंस्पिरेशन’ से सम्मानित किया गया। एम्पल मिशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एचएसएनसी विश्वविद्यालय की कुलपति कर्नल प्रो. हेमलता बागला ने कहा कि हम सैन्यकर्मियों के सतत रूप से आभारी हैं। आज इस अवसर पर उनका सम्मान करके हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एच.एस.एन.सी. विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ  सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय नित नवीन आयाम स्थापित करता हुआ, प्रगति पथ पर सतत रूप से अग्रसर है। सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित यह सम्मान समारोह हमारी तरफ से उन सैन्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता है, जिनकी वजह से हम और आप सुरक्षित हैं। यह सम्मान निस्वार्थ सेवाओं का सम्मान है। हमें खुशी है कि हम ऐसा कर पाए। इस अवसर पर मैं डॉ. अनिल मुरारका का भी अभिनंदन करती हूं, जिनका इस आयोजन में भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर के.सी. कॉलेज की प्राचार्य तेजश्री शानभाग एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

ample-missions-awards-inspiration

सम्मान से अभिभूत हुए सैन्यकर्मी

कार्यक्रम के दौरान सम्मानित सैन्यकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य सम्मान से अभिभूत नज़र आए। सम्मान समारोह में तीनों सेनाओं एवं अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस के जवान, उनके परिवार के सदस्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

ample-missions-awards-inspiration

इनका हुआ सम्मान

एम्पल मिशन के ‘अवार्ड्स ऑफ इंस्पिरेशन’ समारोह में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों कैप्टन प्रदीप पटनायक, कैप्टन डॉ. कांता मुखर्जी, ले. कर्नल मनोज कुमार सिन्हा, ले़ कमांडर निधि तनेजा, कमांडर विजय प्रताप सिंह, आईएफएस अनिता पाटिल, ग्रुप कैप्टन योगेश पाई, फ्लाइंग ऑफिसर इतिशा चौहान, पीएसआई मंगेश नाईक, उत्तम अधिकारी नौलेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, जनरल विकास वालिया, काला घोड़ा असोसिएशन की चेयरपर्सन बृंदा मिलर, रेड एफ की देवांगना चौहान, रेडियो सिटी के वाईस प्रेसिडेंट सलिल आचार्य, रिट. मनपा आयुक्त उदय कुमार शिरोडकर, मुम्बई लाइफ गार्ड नजीब शेख, जनरल विकास वालिया, कोस्ट गार्ड के कमांडिंग ऑफिसर, नितिन भंडारकर का सम्मान किया गया।

ample-missions-awards-inspiration


ample-missions-awards-inspiration


ample-missions-awards-inspiration


ample-missions-awards-inspiration


ample-missions-awards-inspiration


ample-missions-awards-inspiration


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें