Jaunpur News: तेज बारिश एवं हवा से गिरी धान की फसल, किसान परेशान
सौरभ सिंह @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। दो दिन से लगातार हवा और बारिश से धान की फसल पूरी तरह गिर गई है। इस समय धान पूरी तरह पकने का समय है। पानी अधिक लगने के कारण फसल सड़ने का डर बढ़ गया है और फसल पूरी तरह बर्बाद होने का डर किसानों को सताने लगा है। अभी भी बारिश और हवा का खतरा बना हुआ है। खानापट्टी के किसान जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार धान की फसल बहुत अच्छी है लेकिन बारिश और हवा से नुकसान हो रहा है। ताहिरपुर के किसान लालमनि मौर्य ने कहा कि इस बार लग रहा था कि धान की पैदावार बहुत अच्छी होगी लेकिन अंतिम समय में बारिश और हवा से फसल के नुकसान का डर बढ़ गया। वही मौसम विभाग द्वारा अभी भी एक दो दिन अभी इसी तरह रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 'जय श्रीराम' जयघोष से गूंज उठा शाहगंज
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

