Jaunpur News: सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में दीपों की छटा बिखरी, बच्चों ने दिखायी सृजनशीलता

रंगोली, दीप व घर सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा

चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुराना चौक में दीपोत्सव का पर्व उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में भैया-बहनों ने दीपों की सुंदर सज्जा, घर सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और कला से वातावरण को मनमोहक बना दिया। हर कोने में दीपों की झिलमिलाहट और रंगोलियों की रंगत ने दीपावली के पर्व को सजीव कर दिया।

प्रधानाचार्य विमलेन्द्र पांडेय ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मविकास और पर्यावरण संरक्षण का भी पर्व है। बच्चों से आग्रह किया कि वे पटाखों की जगह पांच पौधे अवश्य लगाएं, ताकि वातावरण की शुद्धता और संतुलन बना रहे। सच्ची रोशनी वही है जो प्रकृति और समाज दोनों को प्रकाशित करे।

विद्यालय परिवार ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन, भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया। मंच पर बच्चों की सृजनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति से वातावरण उल्लासमय बना रहा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें