BREAKING

Jaunpur News: प्रेमिका का शव बेड पर व प्रेमी का शव पंखे ले लटका मिला

गत सप्ताह ही किराए पर युगल ने लिया था कमरा

अवनीश पाण्डेय  @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत अरसिया बाजार में मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका कमरे में मृत पाए गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अरसिया बाजार में दयालू मोदनवाल के यहां किराए पर कमरा लेकर दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाहुद्दीन गांव निवासी 40 वर्षीय राम नरेश व 39 वर्षीय मीना बीते एक सप्ताह से रह रहे थे। हालांकि दोनों शादीशुदा थे, रामनरेश की 4 तो मीना की 3 संतानें है। मीना की शादी सुभाष से तो राम नरेश की शादी पुष्पा से हुई थी। राम नरेश ने बंटाई पर खेत मीना के परिजनों को दे रखा था जिसकी वजह से उसके घर आना जाना हुआ और प्रेम हो गया। दोनों भाग कर पिछले दो साल से एक साथ ही रह रहे थे। 

कथित तौर पर मीना कैंसर से पीड़ित थी जिसकी वजह से उसकी दो दिन पहले मौत हो गई इसी बात से आहत होकर राम नरेश ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। राम नरेश के जीजा शंभूनाथ गौतम ने बताया कि रविवार सुबह उसने फोन पर मीना के मृत होने की खबर दी थी जिसके बाद शंभूनाथ सहित उसके परिजनों ने उसे काफी फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं रिसीव किया। इसी दौरान शंभूनाथ को अरसिया निवासी एक पूर्व परिचित व्यक्ति से पता चला कि दो लोग यहां एक सप्ताह से कमरा लेकर रह रहे हैं और उन्हें ढूढते हुए राम नरेश का जीजा शंभूनाथ मंगलवार शाम अरसिया पहुंचा व कुछ लोगों को साथ लेकर कमरे पर गया तो वहां से उठ रही दुर्गंध से वापस लौट आया और पुलिस को सूचना दी फिर मामले का खुलासा हुआ। मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बताया कि शवों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों की मौत दो-तीन दिनों पहले ही हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अब पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन बीआरपी में होगा


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें