Jaunpur News: अब पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन बीआरपी में होगा
23, 24 एवं 25 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: दिनेश तिवारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक बी आर.पी. इंटर कालेज के मैदान पर होगा। पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर संपन्न होना था किंतु कलाकारों के अनुरोध तथा छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन बीआरपी इंटर कालेज के मैदान पर सम्पन्न होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण पर संगोष्ठी आयोजित
पूर्वांचल ही नहीं, वरन प्रदेश के विशिष्ट कलाकारों को अपने प्रतिभा को प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जनपद एवं पूर्वांचल के नवोदित कलाकारों का ऑडिशन 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में संपन्न हो चुका है और कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुति के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश तिवारी ने बताया कि महोत्सव में सहभागिता करने के लिए दूर-दूर से निरंतर कलाकारों के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं तथा प्रयास है कि गायन, वादन, नृत्य, फ़ाईन आर्ट, मॉडलिंग, कवि आदि विशिष्ट कलाकारों को अवसर मिले और पूर्वांचल के युवा कलाकार देश विदेश में नाम रोशन करें।
