BREAKING

Jaunpur News: बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में चार घायल

एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर

राजेश पाल @ नया सवेरा 

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर गौराबादशाहपुर बाईपास पर दो बाइक की आमने—सामने तेज टक्कर हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गये। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावा गांव के रामचंद्र सोमवार की रात अपनी बाइक पर घर की साधना और अंजू को बैठाकर किसी कार्यक्रम से शामिल होकर जौनपुर शहर से वापस आजमगढ़ के तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शोहदे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया गया कि रात के लगभग 8 बजे जैसे ही बाइक सवार राम चंद्र गौराबादशाहपुर बाईपास पर लीलहा गांव के पास पहुचे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण बाइक सवार रामचंद्र (43) साधना (22) अंजू (41) और दूसरा बाइक सवार मनोज (30) घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने रामचंद्र की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रामचंद्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रामचंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं अंजू और साधना को भी सिर में और हाथ में चोट आई है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि 3 घायल खतरे से बाहर हैं लेकिन रामचंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें