BREAKING

Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ धमाकेदार आगाज

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर  में आज दिनांक 15.10.2025 स्वर्गीय समर बहादुर सिंह तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि खेल अधिकारी चन्दन सिंह, स्कूल निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, एवं प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें जनपद के प्रमुख विद्यालय  एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डालिम्स सनबीम स्कूल, नानक पब्लिक स्कूल, माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय और डॉ. रिजवी लनर्स के  छात्रों ने प्रतिभाग लिया। 

टीमों के मार्चपास्ट ने अनुशासन और उत्साह का परिचय दिया। स्वागत गीत और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्रतिभागियों ने खेल के अनुशासन और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। खेल कप्तानों ने ओलंपिक मशाल थामी, जिसके बाद शांति और खेल भावना के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल

निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह ने कहा कि खेल से आत्म विश्वास और अनुशान के गुण का विकास होता है। ओपनिंग सेरेमनी का पहला मैच एस एस पब्लिक स्कूल बनाम माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बीच हुआ जिसमें एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर 3-0 से विजयी रहा, दूसरा मैच नानक पब्लिक स्कूल और सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल 11-0 से विजयी रहा, तीसरा मैच डॉ. रिजवी लनर्स और  माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बीच हुआ जिसमें मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें