Mumbai News: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जनसेवा समिति द्वारा संचालित श्रीमती टी. एस. बाफना कनिष्ठमहाविद्यालय, मालाड (पश्चिम) की छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत एक शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण कॉलेज की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय , तृप्ति रूपारेलिया , सरस्वती कुंभार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर ग्रांट रोड स्थित मणि भवन का दौरा किया, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गांधीजी के जीवन, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनके आदर्शों के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को न केवल इतिहास की गहराइयों से परिचित कराते हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति, सामाजिक चेतना और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।” कॉलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

