Jaunpur News: डीएम ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव @ नया सवेरा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल भवन में जाकर नामित कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। अभी भी अवशेष विद्युत तथा सिविल संबंधी कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रिकल के अवशेष कार्यों को 15 नवंबर तक और सिविल के अवशेष कार्य को भी शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करले अन्यथा की दशा में कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर
जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। साथ ही निर्देशित किया कि ईलाज कराने आये मरीजों का अच्छे से उपचार किया जाय। इस अवसर पर प्राचार्य आरबी कमल, सीएमएस डा0 जाफरी, डा0 आशीष यादव, डा0 रूचिरा सेठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

