Jaunpur News: डाला छठ पर्व पर ज़िलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मुगरबादशपुर में किया शुभारंभ
जौनपुर। डाला छठ पर्व के शुभ अवसर पर ज़िलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मुगरबादशपुर में विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और सभी ने पारंपरिक उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सूर्य उपासना के इस महापर्व में भाग लिया।
शुभारंभ के उपरांत ज़िलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व हमारी लोक परंपरा, आस्था और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस पर्व को स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से मनाएँ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवक ने मारा चाकू
डॉ. चंद्र ने प्रशासनिक अधिकारियों को सभी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने जय छठी मइया के जयकारे के साथ जिले में शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस बल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



