BREAKING

Jaunpur News: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव में रविवार की देर रात एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय बालमुकुंद गौतम रविवार की रात करीब 10 बजे पत्नी सुनीता देवी से कहासुनी के बाद बीड़ी पीने के बहाने बाहर निकला औऱ साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में मजदूरी करता था और लगभग 20 दिन पूर्व ही घर आया था। 

मृतक अक्सर शराब पीने का आदी था, इसी बात को लेकर दंपती के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। रात में भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था। देर रात जब परिजन सो गए तो बालमुकुंद ने यह कदम उठा लिया। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने झांककर देखा, तो वह फंदे से लटके मिले। सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, 6 वर्षीय बेटा शिवकुमार तथा दो बेटियां 12 वर्षीय अंशिका और 8 वर्षीय पारुल हैं। घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें