Jaunpur News: डीसीएम ने मोटर साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्टर, मोटर साइकिल सवार घायल रेफर


कृष्णा सिंह  @ नया सवेरा 

पतरही, जौनपुर। औड़िहार-चन्दवक मेन रोड मार्ग पर काकरापार गांव में मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे के करीब औड़िहार की तरफ से चन्दवक की तरफ एक बुलेट मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे कि चन्दवक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार आईसर (डीसीएम) रजिस्ट्रेशन नंबर UP 65QT 6040 ने जोरदार टक्कर मार दिया।जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र राम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी  सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,अशोक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,दीपक सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर किसी काम से चन्दवक की तरफ जा रहे थे कि काकरापार गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित आईसर (डीसीएम) ने बुलेट मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। 

जिससे मोटर साइकिल तीनों घायल हो गए।हादसे में राहुल के पैर में गंभीर चोटें आई है तथा अन्य दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पतरही पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को सीएचसी बीरीबारी भर्ती करवाया।डाक्टरों ने राहुल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम और बुलेट मोटर साइकिल में टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए बुलेट मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस दौरान डीसीएम चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।चौकी प्रभारी ने डीसीएम को कब्जे में लेकर वाहन चालक की पहचान करने में जुट गए हैं।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें