Jaunpur News: डीसीएम ने मोटर साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्टर, मोटर साइकिल सवार घायल रेफर
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
पतरही, जौनपुर। औड़िहार-चन्दवक मेन रोड मार्ग पर काकरापार गांव में मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे के करीब औड़िहार की तरफ से चन्दवक की तरफ एक बुलेट मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे कि चन्दवक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार आईसर (डीसीएम) रजिस्ट्रेशन नंबर UP 65QT 6040 ने जोरदार टक्कर मार दिया।जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र राम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,अशोक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,दीपक सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर किसी काम से चन्दवक की तरफ जा रहे थे कि काकरापार गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित आईसर (डीसीएम) ने बुलेट मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे मोटर साइकिल तीनों घायल हो गए।हादसे में राहुल के पैर में गंभीर चोटें आई है तथा अन्य दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पतरही पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को सीएचसी बीरीबारी भर्ती करवाया।डाक्टरों ने राहुल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम और बुलेट मोटर साइकिल में टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए बुलेट मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस दौरान डीसीएम चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।चौकी प्रभारी ने डीसीएम को कब्जे में लेकर वाहन चालक की पहचान करने में जुट गए हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
