BREAKING

Jaunpur News: महराजगंज में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jaunpur News: महराजगंज में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पंकज बिन्द

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में मंगलवार को प्रेरणा दिवस कार्यक्रम हुआ जहां स्वास्थ्य सखियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य सखियों से आह्वान किया कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें और उन्हें जागरूक करें। श्री श्रीवास्तव ने बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, ओपीवी, डीपीटी, पोलियो और खसरे जैसे टीकों के महत्व पर जोर दिया। साथ ही संक्रामक रोगों की रोकथाम और बचाव के उपाय भी बताये।

सीडीपीओ गीता भारती ने मातृ वंदना योजना और पोषण माह के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ही एक स्वस्थ समाज की नींव है। वहीं ब्लाक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम ने स्वास्थ्य सखियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें समाज की 'स्वास्थ्य दूत' बताया। इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक संतोष कुमार, ध्रुव प्रकाश सहित सभी स्वास्थ्य सखियां उपस्थित रहीं।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें