Jaunpur News: करोड़ों रुपए सड़क निर्माण के लिए जारी
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। महराजगंज ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य उषा देवी पत्नी राजेश यादव वार्ड नंबर 30 द्वारा सड़कों के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात क्षेत्र की जनता को मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी पत्नी धनंजय सिंह द्वारा सभी सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें सर्व प्रथम भारत की आजादी से आज तक नहीं बनी सड़ी हुई सड़क लोहरियांव पिच रोड से विश्वकर्मा बस्ती (मझीठी) तक 720 मीटर लागत 32,65,000 रुपया पास होने से क्षेत्र की जनता झूम उठी है सभी ने जिला पंचायत का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाजसेविका के निधन से शोक
ग्राम पंचायत भटौली में पूरा रामदेव रोड लागत 13,41,000 से नंदलाल बीडीसी के घर की तरफ सी.सी रोड, बजहा चौराहा से पानी टंकी तक लागत 23,20,000 विशेष मरम्मत, महराजगंज बाजार से इच्छापूर्ति मन्दिर की तरफ लागत 11,75,000, भटपुरा नहर की पटरी लागत 9,15,000 से जनार्दन तिवारी के गेट तक और ग्राम सभा पड़री में लालमानी सिंह के घर नाली निर्माण के लिए लागत 8,97,000 रुपए से क्षेत्र का विकास होगा।

