Jaunpur News: समाजसेविका के निधन से शोक
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। 8 अक्टूबर महमदपुर गुलरा गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ श्रीपाल पांडे की भाभी समाजसेविका पराना देवी पत्नी स्वर्गीय रामगोपाल का बुधवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष की थीं। वे धार्मिक प्रवृत्ति के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही तमाम लोग उनके घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाए। घर के पास गोमती नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र उदयशंकर पांडे शास्त्री ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर हरिशंकर पांडे, पूर्व प्रधान रमेशचंद्र पांडे, पंडित विजय शंकर पांडे, श्री प्रकाश पांडे, राम अनंद पांडे, अखिलेश पांडे,प्रेम प्रकाश दुबे, डॉ सुभाष चंद्र पांडेय, कैलाशनाथ पांडे, शिवपूजन पांडे, धनंजय पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम आसरे यादव, उमाशंकर दुबे, पप्पू तिवारी, कृष्ण मुरारी मिश्रा, रामफेर यादव समेत अनेक लोग अंत्येष्टि स्थल पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक

