Jaunpur News: बाइक सवार युवक पर हमले में तीन अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
राजेश पाल @ नया सवेरा
धर्मापुर, जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत मुरारा गांव निवासी बृजेश सरोज 26 वर्ष गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवरा गांव में अपना क्लीनिक चलाते हैं। बीते 8 अक्टूबर को घर बाइक से घर वापस आते रहे थे तभी गौरा थाना क्षेत्र के बकथरी गांव के पास दो बाइक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने चलती बाइक पर ही किसी हॉकी से मार दिया। बाइक से गिरने के बाद मारपीट कर फरार हो गए। सिर में चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद 10 अक्टूबर को थाने पर तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गईं।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)