BREAKING

Jaunpur News: झांकी प्रतियोगिता के साथ भरत मिलाप संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ऐतिहासिक विजयदशमी  के अवसर पर सुजानगंज में होने वाला भरत मिलाप व झांकी प्रतियोगिता शनिवार को देर रात संपन्न हुआ। चारों भाइयों के मिलन को देखकर दर्शकों की आंखें आंसुओं से बोझिल हो गई।प्रतिकूल मौसम होने के बाद भी भारी संख्या में लोग इकट्ठे थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद सुजानगंज के तत्वावधान झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़ें | Bihar News: बिहार की प्रसिद्ध युवा साहित्यकार काजल कुमारी को मिला साहित्य गौरव सम्मान

जिसमें हरे राम हरे कृष्ण चौकी समिति ,बाल गोपाल चौकी समिति, बजरंग दल चौकी समिति, नाइट किंग चौकी समिति, राम दल चौकी समिति एवं महादेव चौकी समिति के द्वारा विभिन्न प्रसंगों का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया गया। जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को ट्रॉफी और अन्य को शांत्वना  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे अपने सहयोगियों के साथ अंत तक बने रहे। इस अवसर पर म़ोन्टी संजय राहुल जायसवाल संतोष सोनी आदि की उपस्थिति उल्लेखनी रही। अंत में  परिषद के अध्यक्ष आलोक सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें