Jaunpur News: महिला के बांधे हाथ-पैर, नकदी सहित लाखों के जेवर लूटे
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के करछुली ग्राम सभा कंधीकला में गणेश वर्मा के घर चोरों का आतंक गणेश वर्मा बताते हैं रात में चोर आये हम लोग बाहर बरामदे में सोते थे बहु अंदर थी चोर बहू के सर पर कांच की बोतल फोड़ दिए हाथ पैर बांध दिए मुंह में कपड़ा डाल दिए और घर में जमकर लूटपाट किया समय लगभग 11 बजे सभी ज्वेलरी भी लूट लिए जिसमें एक सोने की सिकडी दो सोने का झुमका चार पायल दो सोने की अंगूठी 5000 हजार नगद घर का पूरा सामान चोर उठा ले गए वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कानूनी शुरू कर दी गई है गणेश वर्मा ने लिखित तहरीर थाने पर देते हुए कार्रवाई की मांग की है वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया मामला संज्ञान में आया है चोरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है सवाल उठता है जांच पड़ताल कब तक होगी क्या चोरों का हौसला ऐसे ही बुलंद होता रहेगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: झांकी प्रतियोगिता के साथ भरत मिलाप संपन्न

