Jaunpur News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान का हुआ सम्मान
विजय जायसवाल @ नया सवेरा
जयपुर। सेंट एडमम्स स्कूल द्वारा बिरला ऑटो ओडिरीयम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जहां संस्था के निदेशक डॉ अनूप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान रहे। इस दौरान संस्था के निदेशक अनूप सिंह ने बुकें तथा प्रधानाचार्य मोनिका भाटिया ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की हेड गर्ल शान ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया जिसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।
इस दौरान संस्था के निदेशक श्री सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित क्लस्टर नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट राज्यस्तरीय बास्केटबाल सहित अन्य खेलों में प्रोत्साहन दिखाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने की पश्चात उनकी सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश—सरस्वती वंदना, दुर्गा स्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवस की थीम सिंफनी आफ लाइफ से हुई जिसके बाद पाश्चात्य संगीत, भांगड़ा जैसे अन्य प्रस्तुति होने पर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की समन्यवक आयुषी शर्मा ने अतिथियों और अभिवावकों का आभार जताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। संस्था के उपनिदेशक दीपेन सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजक नेहा सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)