National News: महापर्व छठ पूजा की तैयारी में जुटी तेलंगाना बिहार सहयोग समीति
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। तेलंगाना बिहार सहयोग समीति द्वारा हर साल कि भांति इस वर्ष भी महापर्व छठ पूजा कि अयोजन बंडा चेरु आंनद बाग सफिल गोरा मल्काजगिरी में किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने अपनी पुरी टीम के साथ घाट का निरीक्षण किया गया और बहुत जल्दी साफ सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा सभी भक्तों से निवेदन है कि जो छट पूजा करना चाहते हैं, वो आकर कर सकते हैं समिति द्वारा हर संभव सहायता भक्तों के लिए किया जाता है और आगे भी जारी रहेगा
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान का हुआ सम्मान
इस मौके पर समीती के केंद्र समिति जैंत यादव और सहसचिव सुनील भगत ने बताया भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसके लिए हमलोग को आने वाला भक्तों को किसी प्रकार के तकलीफ ना हो इसके लिए सभी प्रधाकारी गन और सदस्य गन को बहुत मेहनत करना चाहिए इस मौके पर समीती के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, जैंत यादव, सुनील भगत, दिनेश यादव, हरिश यादव, लल्लन मिश्रा, दिपक गुप्ता, पंकज यादव, सुरज यादव,बिकास यादव,प्राण यादव, शुशील कुमार, राकेश रजक, सुनील ठाकुर, बिनोद यादव, और भारी मात्रा में युवा कार्यकर्ता ने भाग लिये और भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।