Jaunpur News: एबीएसए ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्राम पंचायत मुर्खा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बने आंगनवाड़ी केंद्र का एबीएसए रमाकांत सिंह पटेल व सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय मुर्खा के परिसर में बनाया गया है, जिसका उद्देश्य गांव के बच्चों को शिक्षा और पोषण की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पिकअप के टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह और विकासखंड डोभी के खेल प्रभारी श्याम नारायण यादव उर्फ पथरू यादव के अलावा बाल विकास अधिकारी उमा कुमारी, सेविका शैल कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सावित्री देवी और सहायिकाओं सहित स्कूल के छात्र-अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उनके नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया।
