BREAKING

Jaunpur News: तालाब में नहाने गया युवक डूबा, गांव में छाया मातम

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मानीकलां गांव में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का ही 21 वर्षीय युवक तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इस्माइल पुत्र उज़ैर अहमद शुक्रवार को अपने घर के पास स्थित तालाब में पड़ोसी आदिल सहित अन्य साथियों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक इस्माइल पानी में समा चुका था। ग्रामीणों और गोताखोरों ने अथक प्रयास कर लगभग छह घंटे बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया मृतक का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हजरत मोहम्मद के जीवन से सीख लेने की जरूरत

परिजनों के अनुसार मृतक इस्माइल 13 भाई-बहनों में छठे नंबर पर था। उसके पिता उज़ैर अहमद खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि बड़े भाई मुंबई में रहकर आजीविका चलाते हैं। परिवार में कुल आठ भाई और पांच बहनें हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोगों ने बताया कि इस्माइल स्वभाव से मिलनसार और व्यवहार कुशल था। उसकी असमय मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें