Bareilly News: व्यापारी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, देश सोने की चिड़िया स्वयं बनेगा: संदीप
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि खुदरा व्यापारी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें ताकि भारत देश पुन सोने की चिड़िया बन सके। उन्होंने जी एस टी में सुधार को एक सार्थक कदम बताया। भारी भरकम मंच पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। वन मंत्री ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की व्यापारियो के हित वाली योजनाओं की जानकारी दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली की ओर से स्पर्श रिसॉर्ट में 32वे स्थापना दिवस पर भामाशाह सम्मान व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे व्यापार मंडल से वही व्यापारी जुड़ें जो व्यापार मंडल के साथ एकजुटता से खड़े हो सकें। राष्ट्रीय अध्यक्ष बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारी और उद्यमी समाज के लिए निर्णायक है।
यह भी पढ़ें | Entertainment News: अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपनी फ़िल्म “बन्दर” की वर्ल्ड प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ रखा जलवा– टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में!
सावधानी एवं गंभीरता से व्यापार कर हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने में योगदान कर सकते हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार उद्योग और व्यापार को गति देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है। अब तो जी एस टी की दरों में बदलाव करके व्यापारियों व आम लोगों को भारी राहत दी हैं। उन्होंने सभी लोगों से त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीद से बचकर खुदरा व्यापारियों से खरीददारी की भी अपील की।
अभा उद्योग व्यापार मंडल बरेली के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी ने कहा सर्वाधिक राजस्व देने वाला व्यापारी समाज को अपनी बात रखने एवं अधिकारियों के शोषण से मुक्ति के लिए संगठित होकर आगे आना ही होगा। कार्यक्रम में अ भा उद्योग व्यापार मंडल की युवा जिला इकाई, महानगर एवं महिला इकाई के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव सिंघल, स्पर्श रिसॉर्ट के शिव कुमार अग्रवाल, फ्यूचर ग्रुप के मुकेश गुप्ता, रवि गट्टूमल, सौरभ अग्रवाल, डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी, सुधीर गोयल, प्रभात अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, संजय आनंद, संजय गर्ग, योगेश सक्सेना, राजगोपाल खटटर, वीरेश पाल सिंह, मनीष बंसल, सैयद सिराज, पवन निहलानी, कमल जीत सिंह, गुरजीत सिंह, रोहित राकेश, रजनीश सक्सेना, राजन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%80%2031%20%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%A5%E0%A4%BF%2013%20%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%B0%202023%20%E2%80%8B%E0%A4%95%E0%A5%8B.jpg)