Entertainment News: अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपनी फ़िल्म “बन्दर” की वर्ल्ड प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ रखा जलवा– टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में!
नया सवेरा नेटवर्क
6 सितम्बर को हुआ ये वर्ल्ड प्रीमियर सबा और पूरी टीम के लिए रहा गर्व का पल।
यह भी पढ़ें | Entertainment News: Anupam Kher Inaugurates Parallel Retrospectives of Padmashri Ratan Parimoo & Naina Dalal at NGMA
सबा आज़ाद बोलीं, “TIFF पर ‘बन्दर’ के साथ होना मेरे लिए बेहद खास है। एक कलाकार के तौर पर आप हमेशा ऐसी कहानियों का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं जो सरहदों से परे जाकर गूंजे। यह फ़िल्म बिल्कुल वैसी ही है – लोगों, उनके चुनावों और उन पिंजरों की परतें खोलती है जो हम खुद अपने लिए बना लेते हैं। मेरे लिए यह सिर्फ़ रेड कार्पेट पर चलना नहीं, बल्कि ईमानदारी और सच्चाई से बनी कहानी दुनिया के सामने रखना है। इतने बड़े मंच पर इसे जगह मिलना बेहद प्रेरणादायक है।”
निर्माता निखिल द्विवेदी और निर्देशक अनुराग कश्यप की यह फ़िल्म “बन्दर”*मज़बूत दृष्टि और गहरी परतों वाली कहानी है। इसमें सबा के साथ बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और सपना पब्बी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। TIFF पर वर्ल्ड प्रीमियर ने फ़िल्म को दिया अंतरराष्ट्रीय मंच और खोल दिए दर्शकों के लिए नए दरवाज़े।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)