BREAKING

Jaunpur News: रोटरी द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 10 शिक्षकों को मिला ‘गुरु श्रेष्ठ सम्मान’

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों को गुरु श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नगर के माँ शारदा मैहर वाली मंदिर स्थित शारदा निकेतन धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार दुबे के साथ कृष्ण कुमार मिश्र, डा. एस.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन हुई। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों के योगदान को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मानित शिक्षकों ने क्रमशः शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें | Article: बहुत दिनों बाद आमजन के लिए सकून भरी खबर

प्रो.अजय कुमार दुबे  (प्रोफेसर -बी.एड.विभाग, टी.डी. कालेज/डीन, शिक्षा संकाय, वी.ब.सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर) डॉ. पूनम सिंह, डॉ अरविंद सिंह, ऋषि श्रीवास्तव सुश्री दिव्या सिंह, खुशबू त्रिपाठी, अशोक कुमार यादव, रामानंद विश्वकर्मा, सैयद शम्स अब्बास, श्रीमती गीता कनौजिया, प्रो. अजय कुमार दुबे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों के साथ।प् आधारित आधुनिक शिक्षा के प्रभावों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ।प् के माध्यम से ज्ञान तो बढ़ रहा है, लेकिन छात्र सोचने-समझने की क्षमता और नैतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। शिक्षकों की भूमिका सीमित होती जा रही है और विद्यार्थी तकनीक पर अत्यधिक निर्भर हो रहे हैं, जो दीर्घकालीन रूप से हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि “एक सच्चा शिक्षक समाज की नींव होता है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि आज ऐसे ही नेशन बिल्डर्स को सम्मानित कर रहे हैं।” कार्यक्रम के संयोजक एवं मंथ चेयरमैन रो. रविकान्त जायसवाल ने कहा कि “गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर है। यह सम्मान केवल प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी कृतज्ञता का स्वरूप है।” रो. डॉ. बृजेश कनौजिया ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति शिक्षक के अमूल्य योगदान की स्वीकृति है।” इस अवसर पर चयनित शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, एवं ‘गुरु श्रेष्ठ सम्मान पत्र’ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, डा. एस.के. सिंह, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, संदीप सेठ जफराबाद, राजेश जावा, मिथलेश अग्रहरी, एवं शहर के प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें