Jaunpur News: सुदामा जितने गरीब नजर आये उतना ही मन से धनवान: रोहित कृष्ण शास्त्री

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के रेहारी गांव में स्वर्गीय सत्यनाराय पाण्डेय के पैतृक आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर श्रीधाम वृंदावन से पधारे रोहित कृष्ण शास्त्री ने श्री कृष्ण एवं रुक्मणि विवाह तथा राजा बलि एवं भगवान वामन देवता की कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीव को संकल्प बड़े सोच समझ कर लेना चाहिए। 

सुदामा चरित्र को रेखांकित करते हुए कहा कि संसार में सुदामा सबसे अनोखे भगवान कृष्ण के भक्त रहे हैं। वह जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने ही वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान कृष्ण की इच्छा पर सौंप दिया था। 

इस अवसर पर सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि मित्रता श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह की होनी चाहिए। इस अवसर पर गीता पाण्डेय, मधु पाण्डेय, छाया पाण्डेय, श्रीभूषण मिश्र, आचार्य प्रेम शंकर दुबे, राधेश्याम पाण्डेय, नन्हेलाल मिश्र, गुलाब पाण्डेय, हरिवंश पाण्डेय, रघुवंश पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, पंडित प्रदीप मिश्र, शिवानंद अनुराग, अभिशेष मिश्र, अनुप पाठक, शुभम, विशाल पाण्डेय समेत क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें |Jaunpur News: प्रबंधक एवं निदेशक राज बहादुर सिंह, बृजेश कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें