Jaunpur News: जौनपुर में आयोजित होगा Art in Space and Space Quiz Student Competition

जिले के सभी ब्लॉकों में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों की होगी सहभागिता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। “Art in Space and Space Quiz Student Competition” का आयोजन 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक जनपद जौनपुर में किया जाएगा। यह कार्यक्रम Astronautical Society of India (ASI) द्वारा इसरो एवं IN-SPACE के मार्गदर्शन में तथा तकनीकी पार्टनर नमस्कार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हो रहा है।

प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु Art in Space और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु Space Quiz का आयोजन जनपद के सभी ब्लॉकों में किया जाएगा। विद्यालय स्तर से चयनित विद्यार्थी ब्लॉक स्तर, तत्पश्चात जिला स्तर और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान जैसे जटिल विषयों से जोड़ने और उनमें अनुसंधान की भावना उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यालयों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि भविष्य के वैज्ञानिक तैयार हो सकें और भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई दिशा मिल सके।इस दौरान जिला संयोजक सुमित सिंह,विवेक कुशवाहा,सुरज गुप्ता, विक्रम त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें