Varanasi News: होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार, होटल मैनेजर समेत 16 गिरफ्तार

Varanasi News Prostitution going on under the guise of hotel, 16 arrested including hotel manager

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जिले के चितईपुर इलाके में सोमवार को एसओजी-2 ( स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ) ने छापा मारकर एक होटल में संचालित देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में नौ महिलाओं और होटल मैनेजर समेत छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।योगी सरकार की नौकरियां

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने चितईपुर स्थित एक होटल पर छापेमारी की। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें | Article: बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाएं, एक वैश्विक चुनौती-रोकथाम की सख़्त आवश्यकता

उन्होने बताया कि यह अवैध धंधा बड़े ही सुनियोजित और चालाकी से संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाया जाता था, जहां उनकी संतुष्टि के बाद देह व्यापार से जुड़े लोग उन्हें होटल ले जाते थे और वहां लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं। होटल मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता सिद्ध हुई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें