Jaunpur News: सरकारी विद्यालय में निजी विद्यालय जैसी सुविधाए: प्रधानाध्यापक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज तहसील अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय नटौली में वह सारी सुविधाए प्रदान की गई हैं जो निजी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अपने विद्यालय में उपलब्ध कराई जाती हैं। बता दें कि विद्यालय में संस्कार, शैक्षणिक स्तर का ध्यान रखते हुए किसी निजी विद्यालय से भी बेहतर ध्यान दिया जाता है। प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत से सभी 19 मानको पर कार्य पूरे हो गए हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा, अच्छे किस्म के डेस्क बेंच पर बैठकर बच्चे अध्ययन करते हैं यह सब मुमकिन हुआ सामाजिक कार्यकर्तायों की मदद से इन सबके अलावा कक्ष में संगणक कक्ष, स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, दूरदर्शन सेट, टेबलेट, पुस्तकालय, इन्वर्टर, लाउडस्पीकर, ड्रम, इन्सीनेटर आदि सुविधाए प्रदान कराई गई हैं।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के छात्र अमन का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है तथा 9 छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए हैं जिसमें गरिमा यादव, जगदीश, सारिका, शिवानी, अंशिका, अंशुमान, शनि, और नितिन मेधावी छात्र इसके लिए योग्य पाये गये। विद्यालय में कुल 800 छात्र अध्ययनरत हैं। इनका श्रेय प्रधानाध्यापक को जाता है जो समय समय पर कक्षाओ में जाकर बच्चों से सीधा सम्पर्क बनाते हैं। दोपहर का पोषाहार पर प्रधानाध्यापक का बिशेष ध्यान रहता है जिससे उच्च गुणवत्तापूर्ण पोषण बच्चो को मिल पाता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मजदूर को 4.42 करोड़ की जीएसटी नोटिस
.jpg)
.jpg)
.jpg)

