Jaunpur News: मजदूर को 4.42 करोड़ की जीएसटी नोटिस
उसके नाम पर चौबीस करोड़ का टर्नओवर देख उड़े होश
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर। पसीना बहाकर किसी तरह प्रतिदिन रोटी-रोज़ी का जुगाड़ करने वाला एक गरीब मजदूर अचानक करोड़ों के टैक्स घोटाले में फंस गया। उपायुक्त राज्य कर जौनपुर और सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर की ओर से जब धौरहरा मोहल्ला निवासी रोहित कुमार सरोज पुत्र लक्ष्मी शंकर सरोज को 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपए का जीएसटी नोटिस थमाया गया उसके होश फाख्ता हो गए। नोटिस पढ़ते ही रोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरा परिवार सहम गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद में 63072 परीक्षार्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में होंगे सम्मिलित
पीड़ित रोहित ने थानाध्यक्ष केके सिंह को दी गई तहरीर में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पास न तो कोई पूंजी है और न ही कोई कारोबार। लेकिन अज्ञात जालसाजों ने उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी आरके ट्रेडर्स फर्म खोला।
नोटिस के मुताबिक, उक्त फर्म ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के जून माह में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए का टर्नओवर दिखाया है और उस पर 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपए का आईजीएसटी चार्ज किया है। जीएसटी विभाग की टीम ने पीड़ित की हालत और जीवनशैली की वीडियो रिकॉर्डिंग की ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसके पास इतने बड़े कारोबार की कोई संभावना ही नहीं है।
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

