Jaunpur News: प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश जैसा प्रधानाचार्य कहीं नहीं : सत्य प्रकाश सिंह
प्रबंधक कक्ष को बनाया आधुनिक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में नवीनीकृत एवं आधुनिक साजसज्जा युक्त प्रबंधक कक्ष का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने विधि विधान के साथ फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रबंधक कक्ष को आधुनिक साज सज्जा जैसे सोफा, सेंटर टेबल एवं कक्ष के दीवारों को आधुनिक डिजाइन के द्वारा तैयार किया गया है। प्रबंधक ने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश जैसा प्रधानाचार्य जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर ऐसी ऊंची सोच रखने वाला एवं विद्यालय में किसी प्रकार का निर्माण कार्य अपने घर जैसा कराने का समर्पण किसी अन्य में नहीं हो सकता।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह ने कहा कि टीडी इंटर कॉलेज नित नई ऊंचाई को छू कर दिन प्रतिदिन एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। जिले के अन्य विद्यालय टीडी इंटर कॉलेज के कार्यप्रणाली की नकल करते रहते हैं।
जिला परियोजना समग्र शिक्षा के समन्वयक राजन सिंह भी विद्यालय की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे थे। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय के चहुँमुखी विकास, उच्च कोटि का पठन पाठन एवं निरंतर प्रगति पर ले जाने के लिए मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि सफल व्यक्ति कोई काम अलग नहीं करते बल्कि वह अलग ढंग से करते हैं मैं उक्त कहावत के अनुसार विद्यालय के विकास कार्यों में प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ तैयार रहता हूं। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
यह भी पढ़ें | Prayagraj News: अथर्वन फाउण्डेशन द्वारा पोषण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन