Jaunpur News: प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश जैसा प्रधानाचार्य कहीं नहीं : सत्य प्रकाश सिंह

Jaunpur News Principal Dr. Satya Prakash is like no other Principal Satya Prakash Singh

प्रबंधक कक्ष को बनाया आधुनिक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में नवीनीकृत एवं आधुनिक साजसज्जा युक्त प्रबंधक कक्ष का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने विधि विधान के साथ फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रबंधक कक्ष को आधुनिक साज सज्जा जैसे सोफा, सेंटर टेबल एवं कक्ष के दीवारों को आधुनिक डिजाइन के द्वारा तैयार किया गया है। प्रबंधक ने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश जैसा प्रधानाचार्य जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर ऐसी ऊंची सोच रखने वाला एवं विद्यालय में किसी प्रकार का निर्माण कार्य अपने घर जैसा कराने का समर्पण किसी अन्य में नहीं हो सकता।

Jaunpur News Principal Dr. Satya Prakash is like no other Principal Satya Prakash Singh

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह ने कहा कि टीडी इंटर कॉलेज नित नई ऊंचाई को छू कर दिन प्रतिदिन एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। जिले के अन्य विद्यालय टीडी इंटर कॉलेज के कार्यप्रणाली की नकल करते रहते हैं। 

Jaunpur News Principal Dr. Satya Prakash is like no other Principal Satya Prakash Singh


जिला परियोजना समग्र शिक्षा के समन्वयक राजन सिंह भी विद्यालय की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे थे। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय के चहुँमुखी विकास, उच्च कोटि का पठन पाठन एवं निरंतर प्रगति पर ले जाने के लिए मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि सफल व्यक्ति कोई काम अलग नहीं करते बल्कि वह अलग ढंग से करते हैं मैं उक्त कहावत के अनुसार विद्यालय के विकास कार्यों में प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ तैयार रहता हूं। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।


यह भी पढ़ें | Prayagraj News: अथर्वन फाउण्डेशन द्वारा पोषण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Jaunpur News Principal Dr. Satya Prakash is like no other Principal Satya Prakash Singh

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें