BREAKING

Jaunpur News: प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर

शिक्षा का ऐसा मंदिर जहां हर बच्चे की तरासी जा रही प्रतिभा

सरकारी स्कूल में हर आधुनिक संसाधन, अभिभावक भी करते हैं गर्व

अंकित जायसवाल @ नया सवेरा 

जौनपुर। एक तरफ जहां कुछ सरकारी स्कूल और सरकारी अध्यापक जहां केवल सरकार का पैसा बर्बाद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरह जिले में कुछ ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, जिस पर न सिर्फ क्षेत्रीय लोग, अभिभावक गर्व करते हैं, बल्कि वह जिले में भी अन्य विद्यालयों के लिए एक मिसाल है। जी हां हम बात कर रहे हैं सिकरारा विकासखण्ड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की। जहां की प्रशंसा स्वयं जिलाधिकारी जौनपुर भी करते हैं और वहां के शिक्षकों पर गर्व महसूस करते हैं। विद्यालय में जो कोई भी जाता है वह प्रशंसा करके ही वापस आता है क्योंकि विद्यालय के सभी कमरों में स्मार्ट टीवी, टीएलएम लगा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: संपादक अरविंद शर्मा महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

विद्यालय में जौनपुर का पहला डिस्कवरी लैब

जौनपुर का पहला डिस्कवरी लैब भी इसी विद्यालय में स्थापित हुआ है। इतना ही नहीं जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक इस विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित भी किया जा चुका है। बेहतर शैक्षणिक वातावरण और नियमित रूप से स्वच्छता के लिए जिले की अधिकारी इसकी प्रशंसा किए थकते नहीं है। जिले का ऐसा सरकारी स्कूल हैं जहां पर अभिभावक स्वयं पहुंचकर अपने बच्चों का नामांकन कराते हैं और आस पड़ोस के अभिभावकों से भी अपने बच्चों का नामांकन करने के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ अभिभावकों ने बातचीत के दौरान बताया कि प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है।


प्रार्थना सभा में होती हैं कई गतिविधियां

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन सुबह साढ़े 7 बजे प्रार्थना होती है। इस दौरान पीटी, समाचार वाचक और प्रेरक प्रसंग जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यवहार कौशल को नया आयाम देती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 90% से अधिक उपस्थिति रहती है। 260 से अधिक नामांकन है। वर्ष 2018 से लगातार छात्रों की संख्या बढ़ा रही है। आगे भी इसे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, इसके लिए आरओ और वाटरकूलर लगाया गया है। साथ ही वातानुकूलित कार्यालय है। साथ ही सरकार की सौर ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में सोलर पैनल सिस्टम, इनवर्टर, बैट्री की थी व्यवस्था की गई है। डिस्कवरी लैब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 7 जून 2022 को जौनपुर का पहला डिस्कवरी लैब इसी विद्यालय में स्थापित हुआ। लैब में बच्चों के लिए कम्प्यूटर टेलीस्कोप थ्री डी असिस्ट, स्मार्ट टीवी के अलावा विज्ञान के 150 से अधिक उपकरण, मॉडल लगाए गए हैं। 

12 मई 2023 को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर बना जौनपुर का पहला स्मार्ट स्कूल

प्रधानाध्यापक ने बताया कि 12 मई 2023 को पुरातन छात्रों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर को जौनपुर का पहला स्मार्ट स्कूल बनाया गया। इसके साथ ही इसमें स्थानीय लोगों, जन समुदाय ने भरपूर सहयोग किया। सभी कक्षाओं में स्मार्ट टीवी, ब्लूटूथ स्पीकर लगाए गए हैं। साथ ही प्रोजेक्टर्र, लैपटॉप, मोबाइल, एलेक्सा साउंड सिस्टम इत्यादि के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 200 बच्चों को बैठने के लिए स्वामी विवेकानंद जी हाल कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्राम सभा के माध्यम से विद्यालय में अत्याधुनिक व सुसज्जित शौचालय एवं मल्टी टैप व शिक्षण कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड, आकर्षक टाइल्स की व्यवस्था है। 23 अप्रैल 2018 में प्रधानाध्यापक के रूप में अमित सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया तो उस समय छात्र संख्या मात्र 63 थी लेकिन आज यह बढ़कर 262 होगी है। आज यह विद्यालय प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहा है।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें