Jaunpur News: थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां संबंधित अधिकारियों के द्वारा लोगों की शिकायतों को सुना गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा जनपद के थाना कोतवाली पर जाकर शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान ज़िलाधिकारी के समक्ष भूमि पर अवैध कब्जा, मार्ग से संबंधित और पैमाईश आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसपर ज़िलाधिकारी द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीन विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। जिससे कि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा थाने का निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा जनरल डायरी और सीसीटीएनएस सहित अन्य दस्तावेजों के संबंध में जानकारी लेते हुए कंप्यूटर सिस्टम पर इसका अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षण गुणवत्ता व स्वच्छता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कड़ी नजर